पीलीभीत/ पूरनपुर। आज नगर के शिव शक्तिधाम मंदिर पर कवि व पत्रकार सतीश मिश्र की पुस्तक अचूकवाणी का विमोचन पुस्तक को देवअर्पण के बाद किया गया। जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी और पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, रचित दीक्षित, पत्रकार नवीन अग्रवाल, फूलबाबू, आदि ने विचार रखते हुए पुस्तक को जनउपयोगी बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने निकट भविष्य में कवि सम्मेलन कराने की घोषणा की। प्रदीप मिश्र ने अचूकवाणी की कविताओं के शीर्षकों पर रचित कविता सुनाई। इससे पहले भूमिका लेखक रामावतार शर्मा ने पुस्तक के बारे में जानकारी दी। देव पूजा के बाद पुस्तक की प्रतियां मौजूद लोगों में निशुल्क वितरित की गई। रचनाकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ ने सभी का आभार जताया और कहा कि उनकी यह चौथी पुस्तक अमेजन आदि पर भी उपलब्ध है। भूमिका लेखक पंडित राम अवतार शर्मा व अतिथियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
सबसे पहले सुबह अशोक कॉलोनी स्थित शिवालय मंदिर में पुस्तक रचनाकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ ने अपने जन्म दिवस पर रुद्राभिषेक किया। उसके बाद उनकी चौथी पुस्तक अचूकवाणी का विमोचन किया गया। इस मौके पर विजयपाल विक्की, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. सुधाकर पांडेय, पत्रकार नवीन अग्रवाल, अहमद मियां, सौरभ पांडे, योगेश वर्मा, सादाब अली, रामनरेश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अनुज सिंह, राजकुमार राठौर,अवधेश पांडेय, फूलबाबू, कवि आलोक मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, कौशलेंद्र भदौरिया, राजेन्द्र गुप्ता, अमिताभ मिश्रा, संदीप खंडेलवाल, कौशल बाजपेई, मुरलीधर तिवारी, ध्रुवकुमार मिश्रा, निरंकार पांडेय, रामसुरेन्द्र मिश्र, राकेश मिश्र, वेद तिवारी, अंशुमाली दीक्षित, रामनाथ मिश्र, डॉ. यूआर मीत, विकास आर्या, गोविंद वर्मा, पवन, रचित दीक्षित, रवि गुप्ता नील सहित कई कवि, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पुजारी पंडित अनिल पांडेय ने विचार रखे। संचालन देव शर्मा विचित्र ने किया।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत