दिनांक 23 मार्च 2025 को ग्राम मुरादपुर पूरनपुर विधान सभा में मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी P D A मजबूत करने हेतु सतेंद्र मौर्य प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने सैकड़ों की संख्या में मौर्य, कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज का सम्मेलन किया। जिसकी अध्यक्षता नन्हेलाल कुशवाहा और संचालन देवकुमार मौर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आरती महेंद्र जी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पूरनपुर भी उपस्थित रही और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने हेतु अपने विचार रखे और साथ ही साथ कार्यक्रम आयोजक सतेंद्र मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी में मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज को उत्तर प्रदेश लोकसभा में सबसे अधिक हिस्सेदारी दी गई थी और आने वाले समय में मौर्य, कुशवाहा , शाक्य,सैनी समाज PDA को मजबूत करने का काम करेगा। और आने बाले 2027 में समाज को पार्टी में और अधिक हिस्सेदारी मिलेगी साथ ही कहा कि वर्तमान समायोजन को देखते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में आने से कोई नहीं रोक सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में गणेश मौर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, देवेंद्र मौर्य, बलराम मौर्य ग्राम प्रधान, तारा चंद्र कुशवाहा पूर्व प्रधान, अशोक कुशवाहा, बनवारी लाल मौर्य, राधे श्याम मौर्य माधोटंडा, सोबरन सिंह कुशवाहा, जगत वीर मौर्य, मनोज मौर्य, काशी राम मौर्य, शिव कुमार कुशवाहा, प्रमोद मौर्य, अमित कुशवाहा, व पूरनपुर विधान से कई ग्राम से सम्मानित ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पीलीभीत :- समाजवादी PDA संगठन को मजबूत करते सतेंद्र मौर्य ।
