दिनांक 30/03/2025 को ग्राम फूटाकुआं कुर्रैया बरखेड़ा विधान सभा में मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्यामलाल पाल जी के निर्देशन में समाजवादी पार्टी PDA मजबूत करते हुए सतेंद्र मौर्य प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने सैकड़ों की बड़ी संख्या में मौर्य, कुशवाहा,शाक्य,सैनी समाज का सम्मेलन किया। जिसकी अध्यक्षता भगवान दास मौर्य और संचालन माखनलाल सैनी एडवोकेट के द्वारा किया। कार्यक्रम में रूकुम सिंह मौर्य एडवोकेट,रामपाल मौर्य, छत्रपाल ,विशन कुमार , रामशरण समाजवादी पार्टी PDA को मजबूत और समर्थन करने हेतु सभी ने अपने विचार रखे और साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजक सतेंद्र मौर्य ने कहा बीजेपी ने मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज को हमेशा छल से वोट लेने का काम किया हिस्सेदारी के नाम पर धोखा दिया आज पूरे प्रदेश में समाज का हर तरह शोषण हो रहा की बहन बेटियों की हत्या की जा रही जिसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही सरकार मौन बैठी इसलिए आने वाले चुनाव 2027 मै मौर्य, कुशवाहा , शाक्य,सैनी समाज PDA को मजबूत करने के साथ बीजेपी की प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगा और साथ ही 2027 विधान सभा चुनाव में समाज को पार्टी में अधिक हिस्सेदारी मिलेगी साथ ही कहा कि वर्तमान समायोजन को देखते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में आने से कोई नहीं रोक सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बाबू राम मौर्य,राजकुमार मौर्य, रामशरण मौर्य,रामसेवक मौर्य,सीताराम मौर्य,श्रीओमकार मौर्य, लालतप्रसाद मौर्य,नेवा राम मौर्य, तौलेराम मौर्य, रूपलाल मौर्य, सुमेर लाल मौर्य,श्री शान्ति स्वरूप मौर्य पूर्व प्रधान एवं बरखेड़ा विधान सभा के कई ग्रामों से सैकड़ों की संख्या से माताएं बहने सक्रिय सम्मानित क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।
पीलीभीत :- विधानसभा बरखेड़ा के ग्राम कुर्रैया में सतेंद्र मौर्य ( सपा )ने मौर्य ,कुशवाहा,शाक्य, सैनी समाज का सम्मेलन किया आयोजित
