पीलीभीत : सेनेटाइजर स्टैंड सैनेटाइजर और मास्क भेंट की है


पीलीभीत : कोतवाली पुरनपूर की चौकी घुंघचाई इस वर्ष *कोरोना महामारी* ने सारे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए सरकार अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है . वहीं दूसरी ओर हमारे समाज में से कई समाजसेवी जिन्हें हम *कोरोना योद्धाओं* के नाम से भी जानते हैं. वे अपनी ओर से भी इस महामारी में सहयोग करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऐसे ही *एक योद्धा* हैं श्री *गुरप्रीत सिंह हैप्पी* जी जो की दड़वा चण्डीगढ़ के पुर्व *सरपंच* भी रह चुके हैं . उन्होंने इस कोरोना काल में बढ़-चढ़ कर समाज की सेवा की है आज *गुरप्रीत सिंह हैप्पी जी* ने यूपी के गांव गोपालपुर निवासी *रेशम सिंह व हरजिंदर सिंह उर्फ माना* जी को जनपद पीलीभीत उत्तरप्रदेश के घुंघचाई चौंकी के चौकी इंचार्ज *श्री विशेष कुमार जी* की टीम के लिए *सेनेटाइजर स्टैंड , सेनेटाइजर और मास्क* भेंट किए .इस मौके पर यूपी के ही रहने वाले हरपेज सिंह , बलबीर सिंह , कुलविंदर सिंह व साथी मौजुद थे .