पीलीभीत: मवेशी अस्पताल में जांच के लिए दर्जनों लोगों का लिया गया सैंपल


पीलीभीत: मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद से लोगों में भय देखा जा रहा है। कस्बे में दर्जनों लोगों सहित सीएचसी स्टाफ का सैंपल जांच के लिए लिया गया।
कस्बे में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लाइनपार साहूकारा में एक दर्जन से अधिक लोक संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार रात चौक के रहने वाले चार अन्य लोगों रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर लोगों में भय देखा जा रहा है। सोमवार को जिले से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एंबुलेंस सीएचसी पहुंची। जानकारी लगते ही दर्जनों लोग
जांच कराने के लिए पहुंच गए। लोगों की संख्या बढ़ने पर एंबुलेंस सीएचसी से पशु चिकित्सालय पहुंच गई। मवेशी अस्पताल के परिसर में ही दर्जनों लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों का सैंपल लिया गया। इसके अलावा मोहल्ला चौक से भी कई लोग अपनी जांच कराने पहुंचे। इसके अलावा घर-घर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिले संदिग्ध लोगों का सैंपल पर जांच के लिए लिया गया। सीएचसी स्टाफ के भी कई लोगों ने जांच के लिए अपना सैपल दिया


रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत