पीलीभीत : जनपद में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु आज विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जितेन्द्र कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पीलीभीत के नेतृत्व में कीर्ति आनन्द व राम मिलन राना, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राम अवतार गंगवार मिल्क हाॅकर से बीसलपुर रोडद्व बरखेड़ा से भैंस के दूध का नमूना लिया। इसके बाद टीम द्वारा बिरजेश किराना स्टोर, टिकरी माफी का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिष्ठान पर भण्डारित नमकीन (पी0एस0 ब्राण्ड) में मिलावट का संदेह होने पर नमकीन (पी0एस0ब्राण्ड) का नमूना लिया गया। इसके उपरान्त टीम द्वारा फर्म वाजिद हुसैन किराना स्टोर, स्टेशन रोड, पौटा कलां पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह के आधार पर वहाॅं भण्डारित सूजी रस्क (मानस ब्राण्ड) का नमूना जाॅंच हेतु संग्रहीत किया गया।
सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किये जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत