पीलीभीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव समाजवादी पार्टी के निर्देशानुसार और जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर आगरा दलित संसद रामलाल सुमन के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण धरना एवं विरोध प्रकट किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं राजपाल को ज्ञापन दिया गया साथ ही सतेंद्र मौर्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी ने धरना सभा में अपने संबोधन कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा साथ कहा अभी जल्दी में महान सम्राट अशोक मौर्य की जयंती पर जौनपुर में मौर्य समाज द्वारा तलवार से केक काटने पर पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया गया बही करणी सेना ने आगरा के संसद रामलाल सुमन विरोध के साथ हमले करने के इरादे से सैकड़ों की संख्या तलवार लहराते हुए ओर चलती गाड़ी पर हमला किया तो किसी पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी हर दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक महिलाओं से जो लगातार अत्याचार हत्याएं हो रही हुई उनके हर दुख में साथ जमीन स्तर पर सड़क से लेकर सदन तक खड़ी है और कहा रामलाल सुमन के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में,
पी डी ए के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में, दलित विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी, बाबा साहब के सम्मान में पी डी ए मैदान में, आदि नारों के साथ समाजवादी कार्यकर्ताओं का विशाल धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भाजपा और उसके अनुवांशिक संगठन 1949 से ही बाबा साहब का अपमान करते आए हैं और अभी हाल में गृहमंत्री द्वारा सदन में बाबा साहब के अपमान के संबंध में कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखाई पड़ा, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता यह सब सहन नहीं करेंगे, जय अखिलेश जय समाजवाद जय भीम, बाबा साहेब अमर रहे मान्यवर काशी राम साहब अमर रहे मुलायम सिंह यादव अमर रहे साथ ही धरना सभा का कुशल संचालन अमित पाठक ने किया और धरना सभा सभी सम्मानित राष्ट्रीय ,प्रदेश, जिला स्तर,सभी प्रकोष्ठ ,महिला सभा,अधिकवक्ता सभा पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व विधायक अरशद खा, आरती महेंद्र ,जिला उपाध्यक्ष बालक राम सागर , काशीराम सरोज , सतेंद्र मौर्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, यूसुफ कादरी , कमलेश परिहार, हरगोविंद गंगवार , सजय यादव, निराजन गंगवार , संजय खान ,राहुल कश्यप , गियासुद्दीन, विनोद वर्मा , नरेश सागर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीलीभीत :समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया।
