पीलीभीत: कृषि सुधार संबंधी तीन काले कानूनों को लेकर बरखेड़ा क्षेत्र के अजीतपुर पटपरा गांव में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पीलीभीत: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०अखिलेश यादव जी के निर्देश पर भाजपा सरकार द्वारा कृषि सुधार संबंधी तीनों काले कानून को लेकर बरखेड़ा क्षेत्र के अजीतपुर पटपरा गाँव में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में चौपाल लगाकर गाँव के किसानों को कृषि संबंधी तीनों काले कानूनों के बारे में जागरूक करने का कार्य किया गया। जिसमें दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का आवाह्न किया गया तथा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा की ये तीनों काले कानून देश के किसानों को ग़ुलामी के दलदल में धकेलने वाले हैं एवं देश की खेती-किसानी को सरकार के बड़े पूँजीपति मित्रों को गिरवी रखने वाले हैं।
आगे उन्होनें कहा जिस तरह देश सैकड़ों साल अंग्रेजो का गुलाम रहा, तमाम यातनायें सही, लोगों का जमकर शोषण हुआ, उसके बावजूद भी आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले कुछ ही लोग थे पर आजादी सभी चाहते थे और समर्थन भी सभी का था। उसी तरह आज किसानों की लड़ाई लड़ने वालों की संख्या भले ही उम्मीद के अनुरूप न हो लेकिन आय में वृद्धि व MSP सभी चाहते है इसलिए बड़ी संख्या में देशभर के लोगों से उन्हें समर्थन मिल रहा है।
आज वह देश को दोबारा ग़ुलामी से बचाने की आख़िरी और निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए हमें अपने इन किसान भाईयों साथ देना होगा, हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को ग़ुलामी की जद से बचाने के लिए इन तीने काले कानूनों का पुरजोर विरोध करना होगा।
इस चौपाल कार्यक्रम की खासियत यह रही की किसानों, वहाँ मौजूद जनप्रतिनिधियों और समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच खुलकर संवाद हुआ। कार्यक्रम में मौजूद कई युवाओं और बुजुर्गों ने इन तीनों कृषि कानूनों को लेकर अपनी जिज्ञासा व्यक्त की और उससे जुड़े कईयों सवाल पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा से पूछे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मरौरी के ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा, युवजनसभा के उपाध्यक्ष रवि कुमार रस्तोगी, मोतीराम वर्मा, श्री लालाराम प्रधान जी, दर्शन वर्मा, गोपाल वर्मा, गोधन लाल वर्मा, सोहनलाल भारती, राम गोपाल, भूपराम मौर्या और अन्य कई लोगों का विशेष योगदान रहा है तथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत