पीलीभीत : ईमटी भोजराज की सूझबूझ से हुआ गर्भवती का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव

पीलीभीत ( दस्तक 24 ) ।- पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कबूलपुर निवासी आशा बहू अनीता देवी ने 01/08/2022 में 102 एंबुलेंस को कॉल करके महिला की प्रसव पीड़ा की सूचना दी जिस पर तत्काल प्रभाव से 102 एंबुलेंस कबूलपुर गांव में पहुंच कर प्रसव पीड़ा से पीड़ित निर्मला देवी पत्नी धर्मपाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम से लेकर बरखेड़ा की तरफ चलने लगे तभी रास्ते में निर्मला देवी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई । पायलट सतेंदर सिंह ने गाड़ी को साइड में रोक दिया इस दौरान ईमटी भोजराज ने डॉक्टर अरविंद कुमार चतुर्वेदी लखनऊ हेड आफिस से ईआरसीपी पर सहायता लेकर सुरक्षित प्रसव कराया जिसके दौरान पुत्री का जन्म हुआ और परिवारजनों ने राहत की सांस ली। इसके बाद तत्काल प्रभाव से सीएचसी बरखेड़ा में भर्ती कराया जहां स्टाफ नर्स सुमन ने मां बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ बताया । निर्मला देवी के पति धर्मपाल ने एंबुलेंस कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि एंबुलेंस की वजह से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई एंबुलेंस में मेरे बच्चे का जन्म हुआ इस वजह से हम सभी बहुत खुश हैं ।