पीलीभीत ( दस्तक 24 ) – पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अटकोना निवासी आशा बहू अंगूरी देवी ने 02/07/2022 में 102 एंबुलेंस हो कॉल करके महिला की प्रसव पीड़ा की सूचना दी जिस पर तत्काल प्रभाव से 102 एंबुलेंस अटकोना गांव में पहुंच कर प्रसव पीड़ा से पीड़ित ललिता देवी पत्नी कुवंरसेन उम्र 25 साल निवासी अटकोना से लेकर बरखेड़ा की तरफ चलने लगे तभी रास्ते में ललिता देवी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई । पायलट पवन कुमार ने गाड़ी संख्या UP32EG0806 को साइड में रोककर ईमटी भोजराज भोजराज व डॉक्टर हरीश द्विवेदी लखनऊ हेड क्वार्टर से ईआरसीपी पर सहायता लेकर सुरक्षित प्रसव कराया जिसके दौरान पुत्र का जन्म हुआ और परिवारजनों ने राहत की सांस ली। इसके बाद तत्काल प्रभाव से सीएचसी बरखेड़ा में भर्ती कराया जहां स्टाफ नर्स प्रिया जी ने मां बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ बताया । ललिता देवी के पति कुंवरसेन ने एंबुलेंस कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि एंबुलेंस की वजह से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई । मेरी पत्नी के पहले बच्चे का जन्म एम्बुलेंस हुआ इस वजह से हम सभी बहुत खुश हैं ।