मरौरी विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला राजपूत भी मौजूद रहीं। भेंट के दौरान क्षेत्रीय विकास, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनसमस्याओं को लेकर गहन चर्चा हुई। सभ्यता वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मरौरी क्षेत्र में सरकार की कई योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं और वह निरंतर ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही हैं। क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने और किसानों को नई तकनीकों से
जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार जनहित से जुड़ी हर योजना को सफलता पूर्वक लागू करने में उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने सभ्यता वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इसी तरह जुटी रहें।
मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा है, क्योंकि हाल ही
में बरखेड़ा विधायक के साथ हुए मनमुटाव के चलते सभ्यता वर्मा सुर्खियों में रही थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री से यह सीधी भेंट उनके राजनीतिक कद और प्रभाव को भी दर्शाती है। सभ्यता वर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनता की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करती रहेंगी और सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर उतारने के लिए लगातार मेहनत करती रहेंगी।