पीलीभीत :मतगणना के दृष्टिगत किया गया रूट डायवर्जन।

पीलीभीत सूचना विभाग 05 मार्च/क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना 2022 के दृष्टिगत दिनांक 10.03.2022 को रूट डायवर्जन किया गया है। जनपद में उक्त मतगणना मण्डी परिसर में की जानी है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु मण्डी समिति की ओर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जज दिनांक 10.03.2022 को प्राप्त 5ः00 बजे से मतगणना समाप्ति तक निम्न प्रकार से किया गया है। मण्डी समिति गेट नं0 03 (रामलीला क्रासिंग) से पार्टी प्रत्याशी एवं पार्टियों के मतगणना एंजेट को प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना कार्य हेतु आने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं मीडिया कर्मी/छायाकारों को प्रवेश मंडी समिति के गेट नं0 2 के बाहर मण्डी समिति के सामने क्रमबद्ध तरीके से की जायेगी। पूरनपुर, असम चौराहा, उपाधि कालेज चौराहा की ओर से आने वाले पार्टी प्रत्याशी एवं पार्टियों के मतगणना एजेन्टों के समस्त वाहन रामलीला मैदान में खडे किये जायेगें। पूरनपुर, असम चौराहा, उपाधिक कालेज चौराहा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों (पार्टी प्रत्याशी एवं एजेन्टों को छोड़कर) का प्रवेश डिग्री कालेज चौराहा एवं रामलीला तिराहा से पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। पूरनपुर, बीसलपुर, जहानाबाद, बरेली, न्यूरिया टनकपुर की ओर असम चौराहा से होकर जाने वाले यातायात का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, उपरोक्त समस्त यातायात/वाहन टाईगर तिराहा, ईदगाह रेलवे क्रासिंग, नौगवां चौराहा होते हुये न्यूरिया टनकपुर की ओर जा सकेगें। उपाधि कालेज, न्यूरिया टनकपुर की ओर से मण्डी समिति की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश नौगवा पुल, नौगवा अन्डरपास से प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, उपरोक्त समस्त यातायात/वाहन नौगवा चौराहा, रेलवे क्रासिंग, टाईगर तिराहा, होते हुये पूरनपुर, बीसलपुर, जहानाबाद, बरेली की ओर जा सकेगें। पूरनपुर, जहानाबाद तिराहा, शंकर साल्वेन्अ, रामलीला तिराहा, की ओर से आने वाले समस्त गन्ना वाहन टैक्ट्रट, ट्राली, ट्रको का प्रवेश प्रातः 5ः00 बजे से मतगणना कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।