पीलीभीत: रोटरीक्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा 1 अक्टूबर को बृहद रक्तदान शिविर लगाया जायेगा

रोटरीक्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा आज दिनांक 1 अक्टूबर को बृहद रक्तदान शिविर रोशन बिहार स्थित दिनेश हॉस्पिटल पर लगाया जा रहा है जिसमें कोई भी 18 से 65 वर्ष की आयु का स्वस्थ व्यक्ति जिसका हीमोग्लोबिन 12 ग्राम से अधिक हो एवं वजन 45 किलो से अधिक हो वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट एवं कार्यक्रम निदेशक नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिनेश गुप्ता ने नगर वासियों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें यह समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्त दान करने से कम से कम 4 व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सकता है रक्तदान शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा यह कार्यक्रम सुमन ब्लड बैंक पीलीभीत के सहयोग से किया जा रहा है क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि जो व्यक्ति रक्तदान करेगा उसको एक प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्रदान की जाएगी और वह व्यक्ति इसके बदले में 3 महीने तक किसी व्यक्ति को रक्त देने के लिए अधिकृत होगा

सवांददाता: रांगोपाल कुशवाहा