पीलीभीत : रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने एक कार्यक्रम के अंतर्गत अपने क्लब की एक पुस्तिका का विमोचन उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के द्वारा करवाया।

पूरनपुर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के वर्ष 2022 23 के जुलाई-अगस्त में जो कार्य क्लब ने करें हैं उन कार्यों को एक पुस्तक में छाया चित्र के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया गया है इस पुस्तिका को SOCIWIND नाम दिया गया हैताकि पब्लिक को पता चल सके कि क्लब द्वारा समय-समय पर क्या-क्या कार्य किए जाते हैं विगत दो माह में क्लब ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करा है ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करा,आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को साइकिल प्रदान करी सरकारी स्कूलों में जाकर नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम, कई स्कूलों में जाकर काफी किताब बाटी हैं पर्यावरण जागरूकता हेतु वाटिका का निर्माण करवाया है और भी कई कार्यों को पुस्तक में जगह दी गई है इस पुस्तक का विमोचन उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष कुमार गुप्ता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र विक्रम के द्वारा किया गया दोनों अधिकारियों ने रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के कार्यों की सराहना की और कहा क्लब के द्वारा समय-समय पर जनमानस के लिए निरंतर अच्छे अच्छे कार्य करे जाते हैं पूरनपुर रॉयल जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाता है जिन व्यक्तियों को समय पर आवश्यकता होती है उनके लिए दोनों अधिकारियों ने क्लब सभी सदस्यों को समाज के हित में निरंतर अच्छे अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करा
क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान एवं रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने पुस्तक के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की
पुस्तक के प्रकाशन में रो. अनंत गुप्ता, इनरव्हील पर्ल्स की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, ब ऋषभ अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल सचिव शेखर सिंह उपस्थित रहे।