पीलीभीत : रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स में दो बेबी वार्मर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में प्रदान किए।

पूरनपुर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंदर भदोरिया ने बताया रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3110 के सहयोग से रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने सरकारी अस्पताल पूरनपुर में बच्चों की उचित देखभाल के लिए दो बेबी वारमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर को प्रदान किए इस बेबी वारमर के माध्यम से जो बच्चे समय से पूर्व पैदा होते हैं या जन्म के तुरंत बाद जिन्हें गर्म जगह पर रखने की आवश्यकता होती है उनके लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं इस मशीन के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य में बहुत जल्दी सुधार आता है वैसे बच्चों को पैदा होने के तुरंत बाद कपड़ों में लपेटा जाता है इस मशीन में रखने से बच्चे बाहर के तापमान के अनुसार अपने शरीर का तापमान कर पाते हैं और स्वस्थ रहते हैं रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल और सदस्य सतीश वर्मा के आर्थिक सहयोग से क्लब द्वारा मंडल 3110 के गवर्नर पवन अग्रवाल के सहयोग से यह दो बेबी वार्मर क्लब के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत डाक्टर आलोक कुमार जी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिकेत गंगवार के माध्यम से प्रदान किए गए हैं रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स समय-समय पर जरूरत मंद लोगों की अपने क्लब के माध्यम से निरंतर सेवा करता रहता है कुछ दिन पूर्व क्लब ने 10 जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर भी प्रदान की थी इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल सचिव शेखर सिंह डॉक्टर सुधाकर पांडे ,प्रशांत सक्सेना डॉ मनदीप सिंह सतीश वर्मा अनंत गुप्ता आदि सदस्य एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं स्टाफ के लोग उपस्थित रहे