पीलीभीत : पूरनपुर जनता को समर्पित किया जाएगा रोडवेज बस अड्डा


पूरनपुर। इलाके के लोगों के लिए इस होली अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस अड्डा शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे भाजपा विधायक बाबूराम पासवान रोडवेज बस अड्डे का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे रोडवेज के अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। विधायक श्री पासवान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे अरसे से रोडवेज बस अड्डे का काम चल रहा था जो पूरा कर लिया गया है। हैंड ओवर होने के बाद रोडवेज अड्डे का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
कलीनगर तहसील भवन का होगा शिलान्यास शुक्रवार को ही विधायक बाबूराम पासवान और जिलाधिकारी पुलकित खरे कलीनगर तहसील भवन का शिलान्यास करेंगे। पिछले कई सालों से कलीनगर तहसील संचालित है परंतु तहसील भवन ना होने के कारण नगर पंचायत कार्यालय में ही कामकाज चल रहा है। अब विधायक बाबूराम पासवान के प्रयासों से नए तहसील भवन के लिए धन आवंटित हो गया है। विधायक ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्नन 4 बजे तहसील के नए भवन का शिलान्यास विधि विधान से किया जाएगा। इसके साथ ही तहसील भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने इसे अच्छा कार्य बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद ही तहसील भवन निर्माण हेतु बजट आवंटित हुआ है।