पीलीभीत :जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में गन्ना विकास विभाग पीलीभीत की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कृषकों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान, विकास कार्यों आदि की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के अवशेष गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु जनपद की चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया तथा विभागीय योजनायें यथा जिला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया। आगामी पेराई सत्र 2020-21 हेतु चीनी मिलों के ससमय संचालन हेतु रिपेरिंग एवं मेन्टीनेंस की समीक्षा की गई एवं निर्देशित यिका गया कि मिल मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये, जिससे पेराई सत्र के दौरान कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि कृषकों की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किया जाये।
बैठक में श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी, श्री के.बी.शर्मा, प्रधान प्रबन्धक, एल.एच.शुगर फैक्ट्रीज लि0, श्री जे0एस0जादौन, प्रधान प्रबन्धक, बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0, बरखेडा, श्री एस0डी0 सिंह, प्रधान प्रबन्धक बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल लि0, बीसलपुर, श्री असीम मिश्रा, प्रधान प्रबन्धक , दि किसान सहकारी चीनी मिल लि0, पुरनपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत