पीलीभीत : आगामी 11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता पूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मा0 अध्यक्ष/जिला जज महोदय के द्वारा दीवानी न्यायालय सभागार में राजस्व विभाग, बैंक व ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 जिला जज महोदय ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत माह में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 4900 वादो का निस्तारण कराया गया। इस बार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे जनपद को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंक प्राप्त हो सके। मा0 जिला जज महोदय ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर मुकदमों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां पर समझौते के माध्यम से वादो का त्वरित निस्तारण कराया जाता है। सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित वादो को अधिक से अधिक निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजें। बैठक में श्री अभिनव तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राकेश वशिष्ठ, अपर सत्र न्यायाधीश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
संवाददाता :रामगोपाल कुशवाहा