पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत आगामी तिथियों में टीकाकरण को सफल बनाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अबतक सम्पन्न हुये समस्त तिथियों में जनपद में टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल रहा है तथा मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, उन्होंने स्वास्थ्य टीम को बधाई देते हुये कहा कि आगामी 28, 29, जनवरी व 4 फरवरी को सम्पन्न होने वाले टीकाकरण को पूरी तरह से सफल बनाये, सभी मानकों के अनुरूप तैयारियां पहले से ही सम्पन्न करा ली जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाये, उन्हें टीकाकरण करा चुके चिकित्साधिकारी स्वयं अपना उदाहरण देते हुये टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करें तथा जो भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अभी तक टीकाकरण नहीं कराया गया है उनका भी टीकाकरण कराया जाये साथ ही यह अवगत कराया जाये यदि टीकाकरण निर्धारित तिथियों में नहीं कराया गया तो आगे मौका नही मिल सकेगा। अतः निर्धारित तिथियों में टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिन आंगनबाडी कार्यकत्रियों का टीकाकरण कराया जा चुका है उनके माध्यम से अन्य आंगनबाडी कार्यकत्रियों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया जाये तथा सभी को अवगत कराया जाये कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है जनपद के डाक्टर, नर्स सभी नियमित टीकाकरण करा रहे हैं तथा देश की बनी वैक्सीन अन्य देशों को भी टीकाकरण कराने हेतु भेजी जा रही है। आयुर्वेदिक कालेज सेंटर पर विगत तिथियों में टीकाकरण कम कराने पर आगामी तिथियों में टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों का नाम पोर्टल पर फीड नही किया गया था उनकी सूची तैयार करा ली जाये तथा आगे उनका भी जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सी0एम0चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत