पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों से सम्बन्धित जिला टास्कफोर्स की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक आगामी समय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को कोविड-19 टीकाकरण से सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0 चतुर्वेदी द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। समस्त अधिकारियों को कोविड-19 पोर्टल के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुये टीकाकरण के दिन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 11 जनवरी को पुनः होने ड्राईरन में शासन द्वारा प्राप्त समस्त निर्देशों का अनुपालन करते हुये समस्त कार्यवाही ससमय सम्पन्न की जाये। समस्त नामित अधिकारी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर सेंटर पर वेटिंगरूम, वैक्सीनेशन, चेम्बर तथा आॅब्जरवेशन रूम, सीसीटीवी कैमरे सहित आदि व्यवस्थाऐं का निरीक्षण कर लें। यदि किसी प्रकार की कोई कमी या समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत उन्हीं लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा, जिनका नाम पोर्टल पर फीड किया गया है, जिसकी सूची सभी को उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों सेंशन साइड पर समय पहुंचे तथा सभी लोगों टीमवर्क की भावना के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनाये। अभियान के सफल संचालन हेतु चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं तथा शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर अभियान संचालित किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0 चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत