पीलीभीत प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत नवीन प्रस्ताव पर अनुमोदन/स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागो द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के अतिरिक्त यदि अन्य नवीन प्रस्ताव उपलब्ध कराना हो तो कार्यालय को तीन दिवस के अन्दर स्टीमेट के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, साथ ही प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाये कि प्रस्तावित स्थल/क्षेत्र के रेडियस में कम से कम अल्पसंख्यक आबादी का प्रतिषत 25 प्रतिशत से अधिक हो। जिला क्रीड़ा अधिकारी पीलीभीत द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव का प्राक्कलन/धनराशि काफी अधिक मात्रा में होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी, तथा निर्देशित किया गया कि प्रस्ताव/धनराशि को पुनः परीक्षण कराते हुए संशोधित प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि नवीन प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किये जा सकें।
बैठक के दौरान मुख्य मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।