पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता ऑपरेशन कायाकल्प , पंचायत भवन, सार्वजानिक शौचालय व क्षेत्र पंचायत के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प एवं पंचायत भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, क्षेत्र पंचायत के कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा देर शाम बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद में 80-90 प्रतिशत के बीच 20 सचिवों तथा 80 प्रतिशत से कम 02 सचिवों द्वारा कार्य कराये गये हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सचिवों को एक सप्ताह के अन्दर समस्त कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि आगामी 22 जनवरी की बैठक तक समस्त कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये तथा अच्छा कार्य करने सचिवों का उसी दिन चयन कर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। पंचायत भवन के कार्यों की प्रगति के दौरान समस्त सचिवों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि पंचायत भवन शासन की प्राथमिकता के कार्यों में सम्मिलित है अतः युद्व स्तर पर कार्य संचालित कर भवनों का निर्माण पूर्ण कराया जाये। इस दौरान खण्डविकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन हेतु भूमि उपलब्धता नही है, वहां तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचायल लभगभ पूर्ण कर लिये गये परन्तु कुछ अवशेष कार्यों को भी पूर्ण करा लिया जाये और साथ ही साथ अवशेष सामुदायिक शौचालयों जो समूहों को देखरेख हेतु हस्तान्तरित नही किये गये है। उनका भी चयन कर कार्यवाही पूर्ण की जाये। व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा के दौरान समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया कि पात्रता सूची भेजने से पूर्व जांच अवश्य कर ली जाये, जिससे आपात्र व्यक्ति का चयन न होने पाये यदि सत्यापन के दौरान आपात्र की अधिक संख्या पाई गई तो सम्बन्धित सचिवों व एडीओ पंचायत का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। समस्त सचिवों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यों को मानक के अनुरूप व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में गौशालाओं के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया था वहां तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया जाये और साथ ही साथ अपने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लेते रहें।
बैठक के मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत