पीलीभीत:उ0प्र0 सौर ऊर्जा नीति 2022 के अन्तर्गत संचालित सौर परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पीलीभीत उ0प्र0 सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर संचालित सौर परियोजनाओं की जिला स्तरीय समिति की बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया कि शासकीय भवनों की छतों पर अधिक से अधिक सोलर रूफटाॅप पावर प्लाण्ट की स्थापन कराई जाये तथा फ्लोटिंग/जलाशय/कैनाल टाॅप पर सोलर रूफटाॅप वाटर प्लाण्ट की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने निजी आवासों पर संयंत्र के स्थापना पर प्राप्त होने वाले प्रोत्साहनों का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। नीति के अन्तर्गत यूपीनेडा मुख्यालय, लखनऊ स्तर पर संचालित सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, यूपीनेडा, व इम्पैनल्ड फर्म सुनासिर नाथ इण्टर प्राइजेज पूरनपुर के ओनर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया।