पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्भव योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: शासन द्वारा 01 जुलाई से प्रदेश में शुरू किये जा रहे सम्भव अभियान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में सम्बन्धित बाल विकास, स्वस्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग की संयुक्त बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। कुपोषित श्रेणी में से निकलने वाले गम्भीर कुपोषित जिन्हें सैम व गैम की श्रेणी में विभक्त किया जाता हे उनमें मृत्यु की सम्भवना सामान्य बच्चों की तुलना में 9 गुना अधिक होती है। प्रदेश सरकार ने इन्ही सैम, मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार को ध्यान में रखकर यह सम्भव (सैम भव) अभियान चलाये जाने की योजना बनाई है। जो 01 जुलाई से प्रारम्भ होकर 01 अक्टूबर 2021 (तीन माह) तक चलेगा। जिसमें प्रथम माह जुलाई गर्भवती महिलाओं पर आधारित रहेगा, द्वितीय माह अगस्त बच्चों पर तथा सितम्बर माह प्रथम 1000 दिन व्यवस्था पर आधारित रहेगा। वैसे इस अभियान की तैयारियों के मद्देनजर बाल विकास द्वारा 17 जून से 24 जून तक वृहद वजन दिवस संचालित कर बच्चों की श्रेणी चिन्हांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अभियान की शेष तैयारियों का जायजा लेते हुये आहूत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। जिसमें बाल विकास की फ्रन्ट लाईन वर्करों के लिए निर्गत किये गये कि आईसीडीएस के फ्रन्ट लाईन वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सैम/मैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों के अभिभावकों के बच्चों के साथ प्रत्येक 15 दिनों आंगनबाडी केन्द्रों पर बुला कर उनकी ग्रोथ मानीटरिंग करेंगी। उनके माता पिता को पौष्टिक भोजन के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये तथा प्रत्येक सप्ताह ऐसे बच्चों के घर घर जा कर गृह भ्रमण कर अनुपालन का फालोअप किया जाए तथा अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओं एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियां को दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को पुरस्कृत भी किया जाना है। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त कोटेदारों को समय से आॅगनबाडी केन्द्रों के लाभार्थियों तक राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया कि अभियान को प्रत्येक दशा में सफल बनाना है जिसके लिए प्रत्येक विभाग को अपना शतप्रतिशत योगदान और प्रयास देना अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित एडिशनल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एमओआईसी के माध्यम से एएए की बैठक कराएंगे एवं समस्त एएनएम को निर्देशित करेंगे कि निर्धारित वीएचएनडी के सत्रों पर शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए समस्त चिन्हित लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करेगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी व एडीशनल चिकित्साधिकारी सहित तमाम बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत