पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षत अभियोजन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अभियोजन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, व कर-करेत्तर समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न की गई। बकरीद एवं सावन मास की कांवड यात्रा के दृष्टिगत समस्त उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों, विद्युत, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक की गई। इस दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बकरीद के दिन मजिस्दों के पास साफ सफाई के साथ साथ प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई हेतु टीम नामित की जाये। सभी जगह पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि सामूहिक कुर्बानी स्थल एवं चिन्हित स्थलों से अवशेष उठाने वाले वाहनों में ढकने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मजिस्दों के आस पास सुअर व आवार पशुओं पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद स्तर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये। जिस पर कोई आम जनमानस विद्युत, साफ सफाई की समस्या के अवगत कराया गया और कंट्रोल रूम में सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेगे और तत्काल समय का निस्तारण करायेगे। समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से वार्ता कर बकरीद के दिन अवशेष उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
कावंड यात्रा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रमुख मदिरों एवं घाटो का रूटचार्ट तैयार कराया जाये जिसमें रूट पर स्थित सीएससी/पीएससी, ढाबा, शिविर आयोजकों के स्थलो का चिन्हिकंन किया जाये, इसके उपरान्त रूटचार्ट के आधार पर सड़क की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था का कार्य कराया जायेगा और साथ ही साथ रूट पर स्थित पट्रोल पम्प, ढाबे, व शिविरों पर भी पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन घाटो से जल भरा जाता है वहां पर पर्याप्त मात्रा में वेरिकैटिग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर की उपलब्ध सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि शिवालयों के पास साफ सफाई, सीसीटीवी, पार्किंग, वैरिकेटिं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाये, किसी भी प्रकार की धार्मिक या आपत्तिजनक पोस्ट पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व एफआईआर दर्ज की जायेगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि./रा., अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कर करेत्तर की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, बाढ़ खंड, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि रणनीति तैयार करते हुये लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित की जाये।
परिवहन, मण्डी व नगर पंचायतों व के राजस्व वसूली के सम्बन्ध में विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रतिमाह राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये। इस दौरान संबंधित समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रति माह प्रगति निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाए यदि विगत माह से प्रगति में कमी आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), समस्त उप जिलाधिकारी आबकारी अधिकारी, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा