पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भूलेख अंकन एवं पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड की दैनिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जनपद की 05 तहसीलों पीएम किसान सम्मान निधि से राजस्व ग्राम की संख्या 1420 है, भूलेख अंकन हेतु डाउनलोड किये गये कृषकों की संख्या 330247 है, 1326 राजस्व ग्रामों में कार्य प्रारमभ किया जा चुका है। 1300 राजस्व ग्रामों में भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। लेखपालों द्वारा भूलेख अंकित कुल कृषकों की संख्या 317066 है, भूलेख सत्यापन की प्रगति 19534 है पोर्टल पर अपलोड कृषकों की संख्या 134138, अवशेष कृषक जिनका भू लेख अंकन करते पोर्टल अपलोड 195103 है। अपलोड करने की दैनिक प्रगति 3676 है। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अभी तक सत्यापन का कार्य 40प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उक्त में सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते जल्द जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।