पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था/अभियोजन की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला पीडितों से सम्बन्धित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुये, अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा अवगत कराया गया कि पास्को के अन्तर्गत इस माह में 04 महिला पीडितों को न्याय दिलाते हुये 04 अभियुक्तों को कठोर सजा दिलाई गई है। उन्होंने बताया कि धारा आईपीसी/पाक्सो के अन्तर्गत धारा 376, 354, 506 में कुलदीप सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद नि0ग्रा0 कधांरपुर थाना बीसलपुर को 20 वर्ष का कठोर कारावास व 63000 रू0 अर्थदण्ड लगाया गया। अमित पुत्र राम पाल नि0ग्रा0 दतैली थाना खुदागंज को भी धारा आईपीसी/पाक्सो के अन्तर्गत धारा 376, 366, 363 के तहत 20 वर्ष का कठोर कारावास व 62000 का अर्थदण्ड लगाया गया। मुशाहिद पुत्र बन्ने मियाॅ नि0मो0 पकरिया व अनस पुत्र मुजीवुर नि0मो0 गफफार खाॅ थाना कोतवाली पीलीभीत को भी धारा आईपीसी/पाक्सो के अन्तर्गत धारा 376 के तहत आजीवन कारावास व 60000-60000 रू0 का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभिन्न मुकदमों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा मांगी गई सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये और साथ ही साथ केस की सुनवाई से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये तथा जो समस्याऐं आती हैं उनको तत्काल निस्तारण करें जिससे मुकदमें की अच्छी पैरवी करते हुये अपराधिक व्यक्ति को सजा दिलाया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन मुकदमों गवाह अपने बयान सुनवाई के दौरान बदलते हैं उनके विरूद्व भी नियमानुसार कार्यवाही कर सजा दिलाई जाये।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद के प्रसिद्व शिवालय मंदिर जहां पर श्रदालु अधिक संख्या में जलाभिषेक करने आते हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये जाये। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। एक दिन पूर्व समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ संयुक्त भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लें। भ्रमण के दौरान मंदिरों की साफ सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाये तथा आसपास जलभराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाऐ। उन्होंने कहा कि मंदिरों में प्रकाश की व्यवस्था अवश्य देख लें क्योकि मध्य रात्रि से ही जलाभिषेक के लिए आने लगते हैं। बैठक में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये मंदिरों के आस पास की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में पंचायती चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों से सम्बन्धित पूर्व में की गई बैठक के दौरान दिये गये निर्देश की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से विगत माह में ग्राम में संयुक्त भ्रमण, शस्त्र लाइसंेस, पाबन्द की कार्यवाही की समीक्षा की गई । इस दौरान समस्त अधिकारियों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील ग्रामों में संवेदनशीलता के कारणों की समीक्षा कर उन विन्दुओं पर तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को ऐसे ग्रामों अपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों को पाबन्द की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही के सम्बन्ध में कडे निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में शस्त्र जमा कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करते हुये ग्रामों में बैठक का आयोजन कर विवादित मुददो को निपटाया जाये। इसके साथ ही साथ अपने सम्बन्धित थानों में बैठकर जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा की जाये तथा अपराधिक व्यक्तियों पर पाबन्दी की कार्यवाही की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत