पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह की बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन व उद्योग/व्यपारिक बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। उद्यामियों द्वारा विगत बैठकों में अमरिया, कलीनगर, पूरनपुर में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में सीएफओ द्वारा अवगत कराया है कि कलीनगर व पूरनपुर में भूमि की उपलब्धता हेतु उप जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर तलाश की जा रही है और शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा ललौरीखेड़ा में उद्योग हेतु आवंटित किये गये भूखण्डों पर कई वर्षों के उपरान्त भी कोई उद्योगिक इकाई स्थापित न किये जाने के कारण आंवटन निरस्त करने की मांग की गई, जिसका संज्ञान लेते हुये उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि आवंटन सूची सोमवार तक उपलब्ध कराई जाये जिससे आवंटन को निरस्त करते हुये इच्छुक लोगों को उद्योगिक इकाई स्थापित करने हेतु आंवटित किया जाये। उपायुक्त उद्योग को निर्देषित करते हुये कहा कि ऐसी औद्योगिक इकाईयों की सूची उपलब्ध कराई जाये जिसके द्वारा आपं्रेटिस हेतु अपना रजिस्टेशन नही कराया गया है। उद्योग बन्धुओं द्वारा जनपद में सब्जियों/फलों की प्रोसेंसिग यूनिट लगाने के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये कहा कि आस पास जिले में यदि ऐसी यूनिट संचालित की जा रही हो तो उद्यान अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये पूरी जानकारी प्राप्त कर जनपद में भी प्रारम्भ करने की योजना तैयार की जाये। उद्योग बन्धुओं द्वारा औद्योगिक फीडर में विद्युत ट्रिपलिंग की समस्या का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित अन्य संचालित रोजगार सम्बन्धी योजनाओं के सम्बन्ध में बैंकों को प्रेषित आवेदनों पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते एलडीएम को निर्देशित किया गया।
बैठक में उद्योग बन्धुओ द्वारा मछली मण्डी अत्याधिक गन्दगी, स्टेशन रोड़ पर खराब सार्वजनिक शौचालय, नालियों की साफ सफाई सम्बन्धी समस्याओं से पूर्व बैठक में अवगत कराया गया था जिसके निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी को कडे़ निर्देश दिये गये थे। बैठक में अधिशासी अधिकारी व उपस्थित उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त समस्याओं का समाधान नगर पालिका द्वारा किया जा चुका है। आज आयोजित बैठक में उद्यमियों द्वारा छतरी चैराहे से बीसलपुर बस स्टेशन की ओर नाला ऊॅचा होना, बस स्टेशन के पास अत्यधिक गन्दगी, जल निगम द्वारा रोड़ खोदने के उपरान्त ठीक न कराने, मुक्तिधाम पर ढाल निर्माण जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उद्योग बन्धुओं से अपील की गई आप सभी के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये तथा साफ सफाई के महत्व से भी अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 03 व 04 मार्च को जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान मा0 सांसद जी के निर्देशानुसार जन सहभागिता से किया जायेगा, आप सभी लोगों वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभागर कर वृक्षारोपण करें।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत