पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गोबरधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस संयत्र स्थापना व निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा गई। समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गोबरधन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवीपुरा में निर्मित बायोगैस सयंत्र पर 70 प्रतिशत कार्य कराया जा चुका है, अवशेष कार्य को जिलाधिकारी ने माह के अन्त तक कराने निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष जनपद के 382 ग्राम पंचायतों के 591 राजस्व ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना का अनुमोदन के साथ साथ मिशन कार्यालय से प्राप्त क्रेडिट लिमिट रू. 30,46,29,814 को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में हस्तानान्तरण किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुये चयनित ग्रामों में कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट स्थापित किये जाने के सम्बन्ध विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायते जो नगर पालिकाओं/नगर पंचायत में निर्मित/निर्माणाधीन/प्रस्तावित एमआरएफ सेन्टर के 20-25 किमी की परिधि में आते है ऐसी ग्राम पंचायत पर विचार करने की आवश्यकता नही है। ऐसी ग्राम पंचायते जो परिधि से बाहर है उनमें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने ओडीएफ प्लस के के कार्यो की स्थिति जानी तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, वरिष्ट कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।