पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के प्रति कार्यवाही करने हेतु निेर्देशित करते हुये कहा कि अमरिया, न्यूरिया, बरखेडा के एमओआईसी अपने क्षेत्र में अवैध क्लीनिको के विरूद्व कार्यवाही की जाये। समस्त एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये गये।उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये। महिला अस्पताल की महिला सीएमएस को गर्भवती महिलाओं की जांच व संस्थागत प्रसव बढाने के निर्देश दिये गये।
संचारी रोग की समीक्षा के दौरान जनपद में 01 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण व 16 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरूवात की जायेगी। संचारी व दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों से सम्बन्धित माइक्रो प्लान के अनुसार की गई तैयारियों की समीक्षा के दौरान विभागाध्यक्षों से जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों के प्रांगण व आसपास की साफ सफाई का कार्य कराया जाये और साथ ही साथ पास की नालियों में दवाईयों का छिड़काव कराया जाये, यदि कहीं पर जलभराव की स्थिति हो उसको भी ग्राम प्रधान के माध्यम से निस्तारित कराया जाये। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के अन्तर्गत रोस्टर वार ग्राम पंचायतों में उतार कर साफ सफाई किया जाये।
उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अभियान से सम्बन्धित माइक्रो प्लान के अनुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग, पेयजल, पशुपालन, बाल विकास सहित सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार कार्य सम्पन्न कराये जाये। उन्होंने कहा कि इस वृहद अभियान को सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये सफल बनाये। जिससे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जा सके। इस अभियान के साथ साथ दस्तक अभियान के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा