पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वाबलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के आयोजन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। मिशन शक्ति अभियान का तृतीय फेस का विशेष अभियान 21 अगस्त से 31 दिसम्बर के मध्य संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अभियान की कार्ययोजना तैयार कर जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग आदि विभागों की कार्ययोजना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता व प्रर्वतन अभियान के साथ सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से संवाद स्थापित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों में महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित समस्त योजनाओं का कैम्प लगाकर महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाये। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिनांक 21.08.2021 को जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत महिला प्रधान, आशा, आगंनबाडी, महिला डाक्टर, शिक्षिका, महिला पुलिस कर्मी सहित स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाये तथा कार्यक्रम के दौरान समस्त विभागों में महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं के प्रति ग्राम महिला प्रधानों को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाईन नं0 1090 व 112 का प्रचार प्रसार पेंटिंग के माध्यम से ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में कराया जाये और साथ ही साथ गोष्ठियों के माध्यम से भी विद्यालयों में बालिकाओं को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना, मनरेगा, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाये। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट, साफ सफाई का अभियान भी संचालित किया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड नाटक, पोस्टर, चित्रकला प्रयोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीमा अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा