पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व कर-करेत्तर समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। कर करेत्तर की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, बाढ़ खंड, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान आईजी स्टाम्प द्वारा विगत माह के सापेक्ष राजस्व वसूली की प्रगति न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये उनको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुये शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये, परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान एआरटीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि पुराने वाहनों की सूची तैयार कर राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान उन्होंने समस्त विभागों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित करते हुये निर्धारित राजस्व की शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाये। इस दौरान संबंधित समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रति माह प्रगति निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाए यदि विगत माह से प्रगति में कमी आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मण्डी की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन दुकानों को यथाशीघ्र तैयार कर राजस्व हेतु आवंटित कराना सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट को निर्माणाधीन दुकानों की प्रगति का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व कार्यो की बैठक के दौरान उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलों में पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान पट्टे आवंटन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान पट्टे सम्बन्धी तैयार रजिस्टरों का सत्यापन कराने के हेतु अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार तैयार रजिस्टरों को दिये गये निर्देशों के क्रम में पुनः जांच सुनिश्चित कर लें कि किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि एक दिन एक तालाब अभियान के अन्तर्गत अबतक मुक्त किये गये तालाबों को पुनः सत्यापन करा लिया जाये कि विकास विभाग द्वारा उक्त तालाबों को मौलिक स्वरूप देने हेतु मनरेगा के तहत कार्य कराकर घेराव सुनिश्चित किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक.) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, एआरटीओ श्री अमिताभ राय, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत