पीलीभीत : हाईवे पर हुई कुंडल-मोवाइल की घटना का खुलासा

पूरनपुर-बंडा हाईवे के घुंघचाई के पास हुई कुंडल लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोचा है।पूछताछ करने पर आरोपी ने हाईवे पर कुंडल लूट और छात्रा का मोबाइल लूट की घटना को कबूला है। आरोपी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
पूरनपुर बंडा हाईवे पर अगस्त माह में ताबड़तोड़ लूट की वारदात हुई।शनिवार को कॉलोनी की छात्रा कॉलेज से लौट रही थी।बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया था। घेरावंदी करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम न लबप्रीत सिंह निवासी कटपुरा थाना माधोटांडा बताया है।फरार हुए आरोपी का नाम सुखजीत सिंह है।जो लवप्रीत का भाई है।23 अगस्त को पुन्नापुर टांडा निवासी शिमला देवी के कुंडल बंडा हाईवे पर लूट लिए थे।मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कुंडल लूट की घटना को कबूला है।बदमाशो के पास से छात्रा का लूटा गया मोबाइल और महिला का कुंडल बरामद किया गया है।पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह चोरी लूट की वारदात करते हैं।आरोपियों पर पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं।दो माह पहले लवप्रीत गैंगस्टर एक्ट के मामले में छूट कर जेल से बाहर आया था।आरोपी पर अमरिया,माधोटांडा सहित कई थानों में लूट चोरी के मुकदमे आरोपी पर दर्ज है।रविवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया।कोतवाल अशोक पाल ने बताया पकड़े गए बदमाश ने हाइवे पर कुंडल लूटने और मोबाइल लूटने की घटना को कबूला है। कुंडल और मोबाइल भी बरामद किया गया है।आरोपी पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया बरामद।