पीलीभीत :तमंचा हवा में लहराने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंडा कॉलोनी नंबर 8 निवासी सुभाष यादव ने बताया कि उसका पड़ोसी राजदेव पुरानी बुनियाद से दो फुट आगे बढ़ा कर उसके निकाश के रास्ते पर पिलर लगा रहा था।जब उसने पिलर लगाने का विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा। उसके बाद राजदेव ने अन्य लोगों को भी बुला लिया। सभी उसके घर पर पहुंच गए।पीड़ित ने अपने परिवार को एक कमरे में बंद कर अपनी जान वचाई।काफी देर तक आरोपी पीड़ित के परिवार को गाली गलौज कर दरवाजों पर लाते मारते रहे।शोर-शराबा करने पर कई लोग मौके पर पहुंचे तो सभी तमंचा हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई। लोगों ने झगड़े को शांत कराया।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने राजदेव,रंजीत,अमल देव,दुर्गा प्रसाद,कमल देव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।