पीलीभीत पूरनपुर।नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी अजय बाल्मीकि ने बताया कि पंकज कालौनी के कुछ लोगो से उसका पुराना विवाद चल रहा है। 23 सितंबर को शाम को वह अपने निजी कार्य के लिए बाजार जा रहा था।इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने अपने परिवार की महिलाओं को बुला लिया।इस पर सभी हथियारों से लैस होकर आ धमके,आरोप है कि हमला कर आरोपी अपनी बाइक छोंडकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने इस मामले की सूचना अपने परिवार को दी। इस पर पीडित परिवार की महिलाएं मौके पर पहुंची। आरोप है कि आरोपियों की घर की महिलाओं ने उसके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित किया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।कोतवाली पुलिस ने पंकज कालौनी निवासी सतनाम सिंह भुल्लर,हरजीत सिंह,बलजिंदर कौर व उसकी पुत्री व अन्य के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है।