पीलीभीत :एक दर्जन मजदूरों का लाखों रुपए न मिलने पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर
मजदूरी कराने गए एक दर्जन मजदूरों लाखों रुपए का भुगतान नहीं किया गया।पुलिस को तहरीर दी गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।एसपी के आदेश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के गांव डूंडा निवासी जितेंद्र कुमार, राकेश, सुरेंद्र,साजन,राहुल,दीपू,बासुदेव,बिक्कू सहित एक दर्जन मजदूरों को गांव के ही तीन ठेकेदार छत्तीसगढ़ में गन्ने की छिलाई कराने के लिए अपने साथ ले गए थे।जंहा एक फार्मर के यहां सभी ने गन्ने की छिलाई की।जिसमे 13500 रुपये प्रति एकड़ तय किया गया था। सभी मजदूरों ने चार महीना लगातार कड़ी मेहनत से काम किया। जिसकी मजदूरी 9 लाख 45 हजार रुपये बनी। जिसमें राशन और खर्च के लिए कट गए।शेष रुपए ठेकेदारों ने नहीं दिए।आरोप है कि जब ठेकेदारों से रुपए मांगे तो गाली गलौज कर भगा दिया।मायूस होकर सभी मजदूर खाली हाथ लौट आए।आरोप है कि ठेकेदार ने रुपए दिखाकर कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। उसके बावजूद उनको रुपए नहीं दिए।28 फरवरी को मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई दिनों तक मामले में समझौते के प्रयास चलते रहे। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।कार्यवाही न होने पर पीड़ितों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसपी को पत्र दिया।एसपी के आदेश पर पुलिस ने जितेंद्र कुमार की ओर से डूंडा निवासी ठेकेदार भगवत सरन,राम औतार,हिरनपाल,वीरु, हरनाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कड़ी मेहनत से की गई मजबूरी न मिलने से मजदूरों की होली फींकी रही।थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना के तहत कार्यवाही की जा रही है।