पीलीभीत कलीनगर।कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इससे लोगों में खलबली मच गई।अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।अन्य कई जरूरी दिशानिर्देश लोगों को दिए गए।इसको लेकर हड़कंप मचा रहा
सोमवार को कलीनगर उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला एवं नगर पंचायत कलीनगर के अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती व चेयरमैन ताहिर खान की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इसको लेकर लोगों में खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।जेसीबी के माध्यम से सडको पर वनी दुकाने व मकानों के सामने बनी हुई सीढ़ियों को जेसीबी से तोड दिया गया।नालों को भी जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी लोगों से साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर कहा कि नगर की सड़कों पर अतिक्रमण ना करें।जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। अगर किसी ने सड़कों पर फिर से अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। जिससे बीमारियां आदि नहीं फैल सकेंगी।उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने बताया हटाओ अभियान के तहत जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया है।दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की जाएगी।