पूरनपुर (पीलीभीत)
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव जमुनियां खास मठ मंदिर पर सोमवार को गुरुपूर्णिमा के पर्व पर योगी भीकम नाथ महाराज को याद किया गया योगी भीकम नाथ ट्रष्ट सेवा समिति के बैनर तले योगी भीकम नाथ के शिष्यों ने उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और गुरुभक्ति गीत सत्संग का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम पहुँचे जन कल्याण सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरु के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चाकर गुरु को सबसे बड़ा बताया उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु का मिलना कठिन है भगवान का मिलना कठिन नही है जब सच्चे गुरु मिल जाते है फिर परमात्मा के मिलने में देर नही लगती, यह तन बिष की वेलरी गुरु अमृत की खान शीश दीये भी गुरु मील फिर भी सस्ता जान, का दोहा कहकर इस पर विस्तार से चर्चा की गई श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि हमारे गुरु योगी भीकमनाथ महाराज ने जमुनियां खास गांव में 26 मार्च 2015 प्रातः को अपना शरीर को छोड़ दिया था वह ब्रह्मलीन हो गये थे आज गुरु पूर्णिमा के दिन सोमवार को शिष्यों ने उन्हें याद किया है सत्संग गुरुभक्ति गीत गुरूवाणी सुनाई इस दौरान कार्यक्रम जन कल्याण सुरक्षा संघके राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह, प्रबंधक श्रीकृष्ण शर्मा, सुरेश सक्सेना, माया देवी मधु, विमला देवी, विवेक, प्रेरणा सिंह सहित आदि गांव के लोग पहुचे है।