पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विकासखण्ड ललौरीखेडा के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के अन्तर्गत स्वीकृत की गई वीडीपी के तहत निर्धारित कार्यों हेतु जिन ग्रामांे के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है, वहां कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि योजना में स्वीकृति कार्यों के मानकों को अवश्य देख लें। उन्होंने युक्त योजना से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के तहत विभागीय लक्ष्यों के आधार पर किये गये कार्यों की रिपोर्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। जिससे समय से फीडिंग कराई जा सके। आगामी वर्ष हेतु चयनित 37 ग्रामों की वीडीपी बनाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 15 के दिन के अन्दर विभागीय योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के आधार पर वीडीपी तैयार कराई जाये। उन्होंने कहा निर्माण सम्बन्धी कार्यों में डीपीआर के साथ साथ कार्यों का स्टीमेट नामित संस्था द्वारा प्राप्त कर लिया जाये।
आॅपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत ललौरीखेडा के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पूर्ण संतृप्त करने के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों के 04 विधालयों में 25 अवशेष पैरामीटर कई दिनों से पूर्ण न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये तत्काल कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।