पूरनपुर माह अगस्त की संकुल स्तरीय मासिक बैठक संकुल भगवंतापुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खीरी नोवरामद में की गई बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए संचालन नोडल शिक्षक सूर्य प्रकाश गंगवार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किया गया बैठक के प्रारंभ हुई नोडल शिक्षक द्वारा विद्यालय में सुसज्जित किचन गार्डन विद्यालय प्रबंध समिति एवं पीटीए की नियमित मासिक बैठक संपन्न कराने गणित विज्ञान के किट का शिक्षण में दैनिक उपयोग पर, संकुल शिक्षक पवन कुमार द्वारा स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम बाल वाटिका निपुण भारत अभ्यास पत्रक पुनरावृति आकलन रिमेडियल टीचिंग गृह कार्य पर, शंकुल शिक्षक श्री केशव कुमार द्वारा पुस्तकालय से पुस्तकों का नियमित आवंटन एवं उसका अभिलेखीकरण तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता पर, अंकुर शिक्षक श्री बुधराम द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत को अपलोड करने एवं डीबीटी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बैठक के अंत में समस्त विद्यालयों के शिक्षक साथियों द्वारा t.l.m. का प्रदर्शन किया गया बैठक में श्री किशन लाल अर्जुन सिंह राममूर्ति लाल श्रीमती विमला देवी विरेंद्र कौर सहित अनेक शैक्षिक स्टाफ के शिक्षक साथियों ने सहवाग किया बैठक में कुल संकुल भगवंतापुर के अंतर्गत संचालित 17 प्राथमिक विद्यालयों के 06 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 04 कम अपोजिट विद्यालयों के शैक्षिक स्टाफ ने सहवाग किया बैठक के अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे नोडल शिक्षक सूर्य प्रकाश गंगवार द्वारा समस्त शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किया गया