पीलीभीत: मा0 अपर मुख्य सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री सुरेश चन्द्रा जी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलेक्टेªट में सम्पन्न हुई। नोडल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन महाविद्यालय बिलसण्डा व पूरनपुर बस स्टेशन, सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन चूका स्पाॅट, यूपीसिडोको द्वारा राजकीय आश्रम पद्वति माधौटांडा, स्वास्थ्य केन्द्र दियोरिला कलां व ईंटगांव, यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र सुहास व कुर्रेया कलां जैसे महत्वपूर्ण निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय विद्यालय बिलसण्डा की निर्माणाधीन संस्था द्वारा अवगत कराया गया है कि समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं, हैण्डओवर की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी तथा नवीन बस स्टेशन पूरनपुर के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं और शीघ्र ही सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दिया जायेगा। निर्माणाधाीन संस्थाओं को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाये और समय से कार्यों की यूसी भेजना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा शासन की मंशा के अनुरूप ससमय समस्त कार्य सम्पादित किये जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिन परियोजनाओं में प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया गया है तत्काल पत्र प्रेषित कर धनराशि की मांग कर ली जाये।
बैठक के दौरान समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को पूर्व बैठक में श्रमिकों के रजिस्टेशन कराने सम्बन्धी निर्देश की समीक्षा के दौरान जिन संस्थाओं द्वारा रजिस्टेशन में प्रगति नही की गई। उनको कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि संस्था में कार्यरत समस्त श्रमिकों का पंजीकरण कराने के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाये कि यदि कोई श्रमिक परिवार का छात्र/छात्रा है तो उसको योजना का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने समस्त निर्माणाधीन संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित शादी अनुदान, शिक्षा अनुदान, दुर्घटना राहत जैसी अनेक महत्वपूर्ण व लाभपरक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, निर्माणाधीन संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत