पूरनपुर। क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैम्प का उद्घाटन फीता काटकर किया। कैम्प में बच्चों को खेल-खेल में कुछ करके सीखने एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने का उत्साह देखने को मिला। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी पूरनपुर के 69 कम्पोजिट विद्यालय और 73 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश शिविर (समर कैम्प) का आयोजन 21 मई से शुरू कराने के निर्देष दिए गए है। इस समर कैम्प में बीआरसी क्षेत्र के 235 शिक्षामित्रों और 49 अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। विद्यालयों में यह समर कैम्प तीन सप्ताह तक चलेगा। बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में विधायक बाबूराम पासवान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में समर कैम्प का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने बाले विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने बाले अधिकांश बच्चे जो अपने घरों में रहते है। ऐसे बच्चे ग्रीष्मावकाश (समर कैम्प) के चालू होने से नए-नए अनुभवों की खोज करना, खेल-खेल में कुछ करके सीखना, रोचक गतिविधियो आदि से भरपूर आनंद उठाने का मौका मिल सकेगा। इस आयोजन से सार्थक एवं रचनात्मक वातावरण का सृजन किया जा सकेगा। शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह, ब्रजेश शुक्ला, संतोष कुमार पासवान, रामगोपाल पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, इंदू गंगवार, शवाना, वेदप्रकाश, राजू उर्फ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां, धरमंगदपुर, पिपरिया दुलई, उच्च प्राथमिक विद्यालय नवदिया टोडर आदि स्कूलों में शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने स्कूलों में समर कैम्प का उद्घाटन कर बच्चों को योगा एवं विभिन्न गतिविधियों को कराकर बच्चों का आनंदमयी वातावरण आकर्षित कर दिया। इस मौके पर कंचन देवी कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, गीता शर्मा, नोडल संकुल शिक्षक वीरपाल, मो. ताहिर खां, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत : क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैम्प का उद्घाटन फीता काटकर किया
