पीलीभीत: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आज अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को हाइजीन किट वितरित की गई। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञों ने छात्राओं को हाइजीन संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर 108 बालिकाओ तथा स्टाफ को हाइजीन किट वितरित की गई।
सोसायटी के आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री ने रेडक्रास सोसायटी के कार्यो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। हाइजीन पर आयोजित कार्यशाला में
स्त्री रोग विशेषज्ञ व सोसाइटी की आजीवन सदस्य डॉ पूनम गंगवार ने छात्राओं को हाइजीन संबंधी जानकारी दी। घर को साफ करना, खाना बनाने से पहले साफ सफाई रखना, घर के बाथरूम को साफ रखना, घर के आसपास के इलाके को साफ रखना, साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना आदि जानकारी दी। बाजार में बिकने वाले फास्ट फूड को प्रयोग करने से पहले वहां की साफ सफाई को परखने की सलाह दी। जिला क्षय रोग चिकित्सालय के पर्यवेक्षक राजेश गंगवार ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने और किसी भी समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह लेने को कहा। इस अवसर पर इंटरमीडिएट वर्ग की छात्राओं को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हाइजीन किट वितरित की गई।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की कोषाध्यक्ष कोषाधिकारी रेनू बौद्ध, प्रधानाचार्य उपासना शर्मा, आजीवन सदस्य कलीम अतहर खान, कौशलेंद्र भदौरिया, रमाकांत शर्मा, हर्षल सिंह, साकेत सक्सेना मौजूद रहे। संचालन आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।