पीलीभीत:कोटेदार के खिलाफ जांच करने से बच रहा राशन सप्लाई विभाग।

पीलीभीत/बरखेड़ा:कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी भी राशन सप्लाई विभाग के द्वारा गांव मसीत के कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद राशन सप्लाई विभाग पूर्ति निरीक्षक के द्वारा गांव में ना तो अभी तक कोई जांच की गई और ना ही कोई कार्रवाई आगे बढ़ाई गई कई बार फोन पर भी पूर्ति निरीक्षक बीसलपुर रजनीश शुक्ल को अवगत कराया परंतु मिलीभगत के कारण पूर्ति निरीक्षक ने भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। मसीत के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार के द्वारा घटतोली करते हुए लोगों को कम राशन दिया जा रहा है इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कांटे में भी गड़बड़ी है जिससे ग्रामीणों का राशन कम तौला जा रहा है इसके बावजूद यूनिट के हिसाब से राशन की कटौती अलग से की जाती है। मृतकों तथा शादीशुदा लड़कियों की यूनिटों का भी राशन कोटेदार हजम कर जाता है। तमाम कमियों और भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पूर्ति निरीक्षकको शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। भाई जिलाधिकारी को भी मामले की शिकायत कर अवगत कराया गया है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा बाट माप के अधिकारियों को भी शिकायत की गई थी परंतु उसमें भी अधिकारियों ने कोटेदार से सेटिंग कर ली और कोई कार्रवाई नहीं की।