पीलीभीत : उचित दर विक्रेता की दुकान से सत्रह जनवरी तक राशनकार्ड धारक प्राप्त करें फ्री राशन

पीलीभीत : जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह जनवरी 2022 में दिनांक 17.01.2022 तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपने राशनकार्ड के सापेक्ष प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुऐ प्राप्त कर सकते है। माह जनवरी 2022 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशनकार्डधारकों को वितरित की जाने वाली निःशुल्क आवश्यक वस्तुओं का वितरण अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 20 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड गेहूं, चावल 15 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को गेहॅू 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट व चावल 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट एवं साबुत चना 01 किग्रा0 रिफाइण्ड/सोयाबीन तेल 01 कि0ग्रा0 तथा आयोडाइज्ड नमक 01 कि0ग्राम प्रति राशन कार्डधारकों को निःशुल्क दिया जायेगा। समस्त राशनकार्डधारकों आवश्यक वस्तुयें अपने उचित दर विक्रेता से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। ऐसे राशनकार्डधारक जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त नहीं कर पाते हैं दिनांक 15.01.2022 व दिनांक 17.01.2022 को ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करते समय कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण अनुपालन करें।