पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज रैक प्वाइंट का प्रारम्भ यूरिया के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

पीलीभीत : जनपद में पहली वार रैक प्वाइंट से यूरिया फुल रैक 3100एमटी विभिन्न सहकारी समितियों को भेजी गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि रैक प्वांइट प्रारम्भ होने से जनपद में उर्वरक की उपलब्धता सुगमता से हो सकेगी, अभी तक बरेली रैक प्वाइंट से उर्वरकों की ढुलाई में परिवहन व्यय तथा समय अधिक लगता था जनपद में रैक प्वाइंट हो जाने से परिवहन में लगने वाले समय तथा ईंधन की बचत होगी तथा बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक शीघ्रता से पहुंचेगा। इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जनपद में धान व गेहूॅ का उत्पादन र्प्यापत मात्रा में होता है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में धान/गेहूॅ की अच्छी खरीद होती है। रैक प्वाइंट होने से खरीदे गये खाद्यान्न के भण्डारण हेतु परिवहन की सुविधा होगी, जनपद में चीनी मिलों द्वारा उत्पादित चीनी के प्रेषण में रैक प्वाइंट होने से काफी सुविधा होगी। रैक प्वाइंट होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न के परिवहन में सुगमता होगी। जनपद के व्यापारी भाई रैक प्वाइंट से सीधे अपने माल का आयात निर्यात जनपद के बाहर कर सकेंगे। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।