पीलीभीत :जनपद के समस्त सरकारी व प्राइवेट संस्थानों के भवन में स्थापित किये जायेें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में ‘‘कैंच द रैन’’ की बैठक गांधी सभगार में सम्पन्न हुई। ‘‘कैच द रेन’’ की समीक्षा करते हुये समस्त सरकारी इमारतों यथा पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समस्त प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों, प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग में बनाये गये रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति देखी गई। इस दौरान डीपीआरओ को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत के विद्यालय, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय मे रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने वर्षा के जल संरक्षण हेतु शहर के व्यक्तिगत अस्पताल, स्कूल, मैरिज हाॅल, माॅल में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त मालिकों के साथ बैठक कर उक्त कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये तथा सभी को कडे़ निर्देश दिये जायें कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष समस्त सहायता प्राप्त व राजकीय विद्यालयों के भवनों में जल संरक्षण हेतु रैन हार्वेस्टिंग की स्थापना सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अधिशासी अभियन्ता जल निगम से समन्वयक स्थापित कर उक्त कार्य सम्पन्न कराया जाये।
उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है इसका संरक्षण कराना हम सबका दायित्व अपने लिये ही नही अपितु आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अति आवश्यक है, इस दौरान मनरेगा के द्वारा तालाबों की साफ सफाई हेतु कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 269 तालाबों पर कार्य संचालित किया जा रहा है और आगे भी कार्य बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अधिशासी अभिन्यता जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत