पीलीभीत: आज दिनांक 27 जुलाई 2021 को मा0 मण्डलायुक्त श्री आर0रमेश कुमार की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबन्धन एवं सीमा पर अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु परिक्षेत्र टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों से परिचय लेते हुये सम्बन्धित विभागों के आये अधीनस्थ अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि उच्च स्तरीय बैठक में सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर ने मा0 आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि जनपद की 09 ग्राम पंचायतें नेपाल सीमा से लगी हुई है, जिसमें तहसील पूरनपुर की 03 व कलीनगर की 06 ग्राम पंचायतें आती हैं तथा सीमा की कुल लम्बाई 54 कि0मी0 है। बैठक में भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन एवं सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण सम्बन्धी अपराध जैसी अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों से सम्बन्धित समस्त विन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष सक्रिय किया जाये, जिससे किसी प्रकार की घटना घटित होने से पूर्व सूचना प्राप्त हो सके और समय से समस्या का त्वारित निस्तारण किया जा सके। बैठक के दौरान मा0 आयुक्त द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर विशेष जोर देते हुये कहा कि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस व सशस्त्र सीमा बल आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम के द्वारा नियमित निगरानी रखी जाये तथा इस सम्बन्ध में मा0 आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। मा0 आयुक्त महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि खाद तस्करी के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी से खाद लाइसेंस धारकों का नियमित सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। विगत माहों में नेपाल राष्ट्र के समकक्ष अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है और विभिन्न बिन्दुओं पर आपसी सहयोग की सहमति व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सर्वे कराने के उपरान्त रोजगार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में बार्डर क्षेत्र से लगे थाना प्रभारियों व एसएसबी के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुये कहा कि नेपाल सीमा के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाए और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया पर संयुक्त अभियान व चेकिंग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाये। बैठक में आईजी महोदय श्री रमित शर्मा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की संभावित घटनाओं की सूचना समय से पहले प्राप्त हो सके और स्थानीय अधिकारियों का स्थानीय जनता के मध्य समन्वय इस प्रकार हो कि नियमित गतिविधियों की सूचनाएं भी प्राप्त होती रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह , एसएसबी कमाण्डेंट, डीएफओ टाईगर रिजर्व श्री नवीन खण्डेलवाल, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, एसएसबी डिप्टी कमाण्डेंट, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, अधीक्षक नारकोटिक्स बरेली श्री लालाराम दिनकर, उप जिलाधिकारी पूरनपुर व कलीनगर कस्टम विभाग से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा