पीलीभीत :पूरनपुर तुलसी मां सज्जा प्रतियोगिता ने सबके मन को मोह लिया जिसमें क्लब के शिवानी खंडेलवाल फास्ट और पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता सेकेंड रही।

पीलीभीत इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने त्योहारों से भरे कार्तिक महीने में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर दीपावली उत्सव हर्षोल्लास से मनाया । जिसका पूर्ण संचालन क्लब की कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता ,सदस्य सविता खंडेलवाल और प्रीति अग्रवाल ने बहुत सुंदर ढंग से किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मोनिका होरा द्वारा गणेश जी के सामने दीप प्रज्जवलन और आरती के साथ किया गया
छोटी राधारानी तनिष्का अग्रवाल ने सुंदर नृत्यप्रस्तुति की
उत्सव में डिजाइनर निकिता गुप्ता का नि का ड्रेस कार्नर आकर्षक रहा।
कार्यक्रम में तुलसी माँ सज्जा प्रतियोगिता ने सबके मन को मोह लिया जिसमे क्लब की शिवानी खंडेलवाल फस्ट और पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता सेकेंड रही।

नृत्य प्रतियोगिता में मीनाक्षी खन्ना प्रथम ,आँचल अग्रवाल दूसरे , राजविन्दर चीमा तीसरे स्थान पर रही ।
पंचुअलिटी शशि खंडेलवाल ने जीती ।
साड़ी में भारतीय नारी का रैंपवॉक आकर्षण का केंद्र बना इस प्रतियोगिता में क्लब के और अन्य सदस्य मिलाकर लगभग 21सदस्यों ने भाग लिया
जिसमे मोनिका होरा प्रथम रेनू सिंह दूसरे स्थान और संगीता गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। क्लब द्वारा विजयी सदस्यों को उपहार दिए गए।

क्लब आई एस ओ मधुरिमा गुप्ता जी का जन्मदिन बड़े आनन्द के साथ मनाया गया।

रोशनी के त्योहार पर बाढ़ पीड़ितों सहतार्थ के लिए इनर व्हील ग्लोरी द्वारा शिविर में बनी मोमबत्तियों को कुछ राशन के साथ पीड़ितों तक पहुंचने का निश्चय किया ।
चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता ने स्लोगन द्वारा प्रदूषण रहित दीवाली और स्वदेशी लाइट का प्रयोग करने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में मंच का संचालन आई पी पी मोनिका गुप्ता ने किया
जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सलून (आयुष जयसवाल)और जेंटल सलून (दीपिका सरकार )द्वारा विजयी सदस्यों को डिस्काउंट कूपन दिए गए ।
सचिव मिताली गुप्ता, सह सचिव पूनम गुप्ता, सम्पादिका कल्पना गुप्ता प्रगति गुप्ता ,निधि वर्मा ,पूनम कपूर गीता सक्सेना, नीलम जैन आदि लोग उपस्थित रहे।