पीलीभीत: पूरनपुर 27 लाख से पूरनपुर नगर के तीन सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर

पूरनपुर नगर के परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। नगर पालिका सीमा के परिषदीय स्कूलों में 27 लाख 63 हजार 676 रुपए की लागत से कार्य कराए जाएंगे। इसको लेकर पालिका की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कायाकल्प के कार्य 31 मार्च तक पूरे किए जाने हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों की तस्वीर आपरेशन कायाकल्प के तहत बदली जा रही है। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के कई स्कूलों में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई में कार्य समाप्ति पर पहुंच चुका है। इससे सरकारी स्कूल पहले से काफी बेहतर हो गए हैं। कई स्कूल तो कांवेंट स्कूलों को टक्कर दने लगे हैं। बताते हैं कि कायाकल्प में 14 विंदुओं पर कार्य होना है। इनमें दस विंदु ग्राम पंचायत और चार विंदु का कार्य स्कूल की तरफ से पूरा किया जाना है। ऐसा ही नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में होना है। हालांकि नगर पालिका के स्कूलों में अब तक आपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य नहीं हुए हैं। इससे स्कूलों की तस्वीर पहले जैसी ही है। अब आपरेशन कायाकल्प को लेकर नगर पालिका ने प्रक्रिया शुरू की है। नगर के स्कूलों में लगभग 27 लाख 63 हजार 676 रुपए से निर्माण कार्य कराया जाएगा। इनमें प्राथमिक विद्यालय नंबर एक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कंपोजिट कन्या स्कूल शामिल होना बताया जा रहा है। इन स्कूलों में जल्द ही निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह